PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के माउंट आबू में रविवार दोपहर एक निजी बस बेकाबू होकर दीवार से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, और गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना माउंट आबू से आबूरोड की ओर जाते समय हुई। बस सड़क किनारे एक दीवार से टकराई और फिर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। माउंट आबू से पुलिस चौकी जा रहे कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह को सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू करवाए, साथ ही प्रशासन को सूचित किया।
हादसे की सूचना मिलते ही माउंट आबू डीएसपी गोमाराम चौधरी, थानाधिकारी दलपत सिंह और तहसीलदार डूंगरमल मौके पर पहुंचे। पुलिस और आपदा राहत टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से आबूरोड उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
हादसे के बाद बस की डीजल टंकी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सड़क पर डीजल का रिसाव हुआ। क्षतिग्रस्त बस को हटाकर यातायात को सुचारु किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों और बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बार-बार बस का संतुलन बिगाड़ रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। यात्रियों ने आरोप लगाया कि यदि ड्राइवर प्रशिक्षित होता तो बस नहीं पलटती।
घटना के बाद माउंट आबू उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया आबूरोड के ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों के साथ घायलों का कुशलक्षेम पूछा और घटना के बारे में जानकारी ली, साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार पन्नाराम चौधरी, सुखराज सिंह चारण, कमलेश त्रिवेदी, माउंट आबू और सदर पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

