श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली की मीटिंग में हुआ 2026 बाली स्नेह मिलन का आगाज
श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली की मीटिंग एवं कार्यकर्ता मिलन सहभोज श्री महाराणा प्रताप हॉल, कालबादेवी, मुंबई में मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार की अध्यक्षता में बुलाई गई। मंडल सचिव विक्रम राठौड़ ने बताया कि मीटिंग श्री ओसवाल जैन संघ बाली के तत्वाधान में बाली में आयोजित 26.01.26 से 01.02.26 तक 50 स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम निमित संघ का मंडल को व्यवस्था निमित आमंत्रण निमित चर्चा एवं पूर्व तैयारी हेतु आयोजन किया गया जिसमें 79 सदस्य गण उपस्थित रहे । मीटिंग की शुरुआत तीन नवकार मंत्र के साथ की गई। परमार ने बाली में आयोजित होने वाला स्वर्ण महोत्सव की जानकारी देते हुए सभी सदस्य गण को बाली आने का निवेदन किया एवं मंडल को संघ द्वारा जो व्यवस्था मंडल पद्धति से दी जाएगी उसको मंडल के सभी सदस्य बंधुओं को सहयोग करते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाना है। परमार ने उपस्थित ट्रस्ट मंडल के सदस्य बंधुओं को भी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने का निवेदन किया। जिसे कार्यक्रम समिति के सदस्य भरत कोठारी एवं हेमराज परमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल को पूर्ण रूपेण कार्यक्रम की व्यवस्था के अंदर सहयोग करने का निवेदन किया। जिसको मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने सहयोग के लिए आश्वस्त किया। परमार ने श्री बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष किरण कितावत सहित मित्र मंडल के सभी सदस्य बंधुओं को महावीर जैन नवयुवक मंडल के साथ सहयोग करने का निवेदन और निमंत्रण दिया। परमार ने श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली के तत्वाधान में बाली स्नेह मिलन दिसंबर 2026 में आयोजित करने का उपस्थित ट्रस्ट मंडल सदस्य गण एवं मंडल के सभी सदस्य गण की सहमति से निर्णय लिया जिसको सभी ने इस निर्णय का अभिवादन किया।परमार ने कहा दोनों मंडल के पदाधिकारी गण एवं सभी सदस्य हम एक है और एक रहेंगे कोई किसीको ऊंचा दिखाता है और किसी को नीचा यह दोनों मंडलों को तोड़ने की योजनाबद्ध साजिश है और हम इसे सफल होने नहीं देगे। वो अशिक्षित लोग है जो गांव को खंडित करने का प्रयास कर रहे है आगे भी समाज हित में कोई भी कार्य होगा दोनों मंडल साथ में मिलकर करेंगे। यह विरोध की प्रक्रिया पिछले 11 सालों से हमारे खिलाफ में चल रही है अभी इसका अंत होगा जो हम सब की संगठन में शक्ति है। 2026 बाली स्नेह मिलन 2017 रजत जयंती वर्ष के तर्ज पर ही होगा । उक्त सम्मेलन श्री ओसवाल जैन संघ बाली के आशीर्वाद एवं श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई, एवं प्रवासी बाली जैन संघ उनके सहयोग से होगा। जिसकी साल भर पहले रूपरेखा तैयार की जाएगी। मीटिंग में संघ ट्रस्टी महावीर सिरोया, ट्रस्टी कमलेश धोका, ट्रस्टी महेंद्र राठौड़, संरक्षक मुकेश भंडारी,बाली जैन मित्र मंडल अध्यक्ष किरण कितावत, भोजनशाला अध्यक्ष महिपाल राठौड़, श्री भायंदर जैन मित्र मंडल बाली अध्यक्ष रणवीर गेमावत मंडल उपाध्यक्ष उत्तम पुनमिया, सचिव चंपक राठौड़, सह सचिव महेंद्र सिरोया, संगठन मंत्री भरत राठौड़, सह कोषाध्यक्ष प्रकाश कितावत, कैप्टन श्रीपाल राठौड़,भरत कोठारी, हेमराज परमार, पारस कोठारी, ललित शक्ति,मुकेश सिरोया, उत्तम धोका, कुशल धोका, मनोज कितावत, प्रवीण राठौड़, हेमराज धोका, सुरेश राठौड़ वकील , सुभाष पारेख, जितेंद्र भंडारी, मनोज राठौड़ , विवेक मंडोत सहित समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग के समापन पश्चात कार्यकर्ता स्नेह मिलन हुआ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहभोज का कार्यक्रम हुआ। परमार ने भोजन लाभार्थी सदग्रस्थ परिवार का आभार प्रकट किया
