PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज शहर के मुख्य बाजार मोती चौक में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोती चौक निवासी पारस सोनी के रूप में हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पारस लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। जब परिजनों ने उसे देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने अपने ही मकान के ऊपरी कमरे में फांसी लगाई थी।
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।

