PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन/खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-सिरोही पुलिस की शराब तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। ट्रक से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही पंजाब निर्मित अवैध शराब के 400 कार्टन जब्त, दो मुल्जिम गिरफ्तार। जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 40 लाख रूपये।पिछले चार माह में हरियाणा, पंजाब व राजस्थान निर्मित अवैध शराब से भरे कुल 11 ट्रक व 03 छोटे वाहन किए जब्त कर कुल 4023 कार्टन शराब बरामद डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में दिनांक 19-12-2025 की रात्री में शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान ट्रक कंटेनर नम्बर HR-57-A-6400 से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 400 कार्टून जब्त कर दो मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया।
घटनाः-पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, दिनांक 19-12-2025 को पुलिस चौकी मावल पर नाकांबदी के दौरान सिरोही की तरफ से आये ट्रक कंटेनर नम्बर HR-57-A-6400 को रोककर नियमानुसार चैकिंग की गई तो ट्रक में फोम के बंडल के नीचे छुपाये हुई पंजाब निर्मित अवैध शराब के कार्टून भरे हुए पाये गये। इस पर ट्रक चालक नरेश व किशनकुमार के कब्जे से ट्रक में भरे पंजाब निर्मित अवैध शराब 400 कार्टन को जब्त दोनों मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये। पिछले चार महिने में शराब तस्करी के विरुद्ध यह 14 वीं बड़ी कार्यवाही है, जिसमें करीब चार करोड रूपयों की अवैध शराब जब्त की गई है।
नाम पता मुल्जिम
1. राकेश पुत्र शेरसिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी मेहवाला पुलिस थाना भटटू मंडी जिला फतेहाबाद हरियाणा
2. किशनकुमार पुत्र रामकुमार जाति जाट उम्र 29 साल निवासी बंद भंदूरी पुलिस थाना भटटू मंडी जिला फतेहाबाद हरियाणा
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पुखराज उनि पुलिस थानाआबूरोड रीको
3. विक्रमकुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. जंयतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. भवानीसिंह कानि.न.790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. प्रवीणसिंह कानि.न.353 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. गोपाल कानि.न. 643 पुलिस थाना आबूरोड रीको
8. मालदेव कानि. न. 10 पुलिस थाना आबूरोड रीको
9. नेनाराम कानि. न. 116 पुलिस थाना आबूरोड रीको
10. प्रकाश कानि.न.55 पुलिस थाना आबूरोड रीको
11. मुकेश कानि.न. 671 पुलिस थाना आबूरोड रीको
12. दिनेश कानि.न.91 पुलिस थाना आबूरोड रीको
13. दिलीपसिंह कानि. न. 850 पुलिस थाना आबूरोड

