PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन/पिन्टू अग्रवाल
सिरोही-पुलिस थाना कोतवाली सिरोही द्वारा सुनार की दुकान से सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी का खुलासा कर चार अभियुक्तो को किया गिरफ्तार डॉ प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबंधी प्रकरणो में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में कैलाशदान नि. पु, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में गठित टीम व अन्य टीमो द्वारा कस्बा सिरोही मे हुई नकबजनी का खुलासा किया गया।
प्रकरण हालातः- प्रार्थी द्वारा थाना पर रिपोर्ट पेश की गई की मेरी ज्वेलरी की दुकान सदर बाजार सिरोही में आई हुई है को दिनांक 15.12.2025 को रात को 8.20 पीएम पर बंद करके गया था अगले दिन सुबह 6 बजे मुझे सूचना मिली की दुकान पर ताले टुटे हुए है। तब मैं दुकान पर आया और तुरन्त पुलिस को सूचना दी की रात्रि में कोई अज्ञात चोर मेरी दुकान का शटर तोडकर उसमे से सोने व चांदी के जैवर, जिसमें चांदी वजन लगभग 18 किग्रा के आसपास व डिसपले में रखा सोने के गहने जिनका लगभग वजन 260 ग्राम था व 20000 रूपये नकदी थे को चोरी कर लेकर गया है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 246/16.12.2025 धारा 305ए, 331(4) बीएनएस में दर्ज कर अज्ञात अभियुक्तो व माल मशरूका की तलाश प्रारंभ की गई।
दौराने तलाश जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के आदेशानुसार गठित टीमों द्वारा आसूचना संकलन किया गया तथा तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य तथ्य जुटाये गये। कस्बा सिरोही, सरूपगंज, आबुरोड, पालनपुर, अंबाजी आदि स्थानो पर एवं हाइवे पर टोल प्लाजा, होटल ढाबो आदि पर संदिग्ध मुलजिमान व संदिग्ध वाहन के संबंध में तथ्य जुटाये गये तथा आने-जाने के रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। थानाधिकारी सरूपगंज की टीम द्वारा हाइवे टोल प्लाजा, होटल ढाबो आदि पर प्रयास कर महत्वपूर्ण तथ्य जुटाये जिससे प्रकरण में आरोपियों तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान मिला। चार दिनो तक लगातार टीमों द्वारा कार्य करते हुये अभियुक्तों के बारे मे जानकारी जुटाई गई जिससे इस घटना में इन मुलजिमानों की संलिप्तता सामने आई। जिसके आधार पर तीन अभियुक्तों को सतलासना व वडनगर, गुजरात से तथा एक अभियुक्त को बडौदा, गुजरात से दस्तयाब किया गया।
अभियुक्तगण मुख्य रूप से सोने-चांदी की दुकाने एवं सुने मकानों में चोरी व नकबजनी करने के आदि है तथा गुजरात व राजस्थान में इनके उपर चोरी नकबजनी के दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
तरीका वारदातः अभियुक्तगण पूर्व मे अपने वाहन से आकर ज्वैलरी की दुकानो व मकानो की रैकी करते है तथा रैकी के पश्चात वारदात के दिन अपने वाहन को दुर छोडकर मोटरसाईकिल या कार की चोरी करते है तथा उसका उपयोग चोरी-नकबजनी का अपराध कारित करने में करते है तथा उस चोरी के वाहन को आगे ले जाकर छोड देते है तथा स्वयं के वाहन से भाग जाते है।
दिनांक 16.12.2025 को भी इसी तरह अभियुक्तगण द्वारा आबूरोड में पूर्व में एक मारूती कार को चोरी करने का प्रयास किया गया उसके पश्चात एक मोटरसाईकिल की चोरी की गई तथा उस मोटरसाईकिल से जाकर आबूरोड से एक ईको कार को चोरी किया गया एवं मोटरसाईकिल को यहीं पर छोड दिया गया। उस ईको कार से सिरोही सदर बाजार में आये तथा परिवादी की दुकान के शटर का ताला तोडकर चांदी व सोने की ज्वैलरी की चोरी की गई तथा वापिस ईको कार में बैठकर भाग गये। तत्पश्चात सरूपगंज टोल प्लाजा से आगे उस ईको कार को हाइवे के किनारे छोड दिया तथा स्वयं की कार में बैठकर भाग गये। इसी तरह दिनांक 11.12.2025 को सरूपगंज थाना क्षेत्र में अचप्रा के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी कर सरूपगंज में मकानों के ताले तोडने की वारदात की गई व सरूपगंज टोल प्लाजा से आगे चोरी की मोटरसाईकिल को छोडकर अपनी कार में बैठकर भाग गये। दिनांक 11.12.2025 को ही सदर बाजार सिरोही की दुकान की रैकी भी की गई थी। अभियुक्तो द्वारा दिनांक 16.12.2025 को प्रातः 4.35 एएम से 4.50 एएम के बिच वारदात को अंजाम दिया गया।
अभियुक्तो से विस्तृत अनुसंधान जारी है तथा इनके अन्य सहयोगीयो के बारे में भी पतारसी की जा रही है। अभियुक्तों के बारे मे जानकारी जुटाने व इन्हें दस्तयाब करने में पुलिस थाना कोतवाली, सरूपगंज, आबुरोड शहर, आबुरोड रिको की टीमों व डीएसटी टीम तथा डीसीआरबी (साइबर सैल) की टीमों द्वारा आपस में समन्वय कर महत्वपूर्ण कार्य किया जिससे उक्त वारदात का पर्दाफाश किया जा सका।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
01. तुफानसिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र गुरुवचनसिंह जाति सरदार (सीकलीगर) उम्र 48 साल पैशा सुअर पकडना निवासी इन्द्रा नगर स्कूल के पास खेरालू पुलिस थाना खेरालू जिला मेहसाणा गुजरात,
02. लखनसिंह पुत्र कृपालसिंह जाति सरदार (सीकलीगर) उम्र 35 साल पैशा सुअर पकडना निवासी मकान नं 32 बालाजी रेजीडेन्सी सोसायटी सतलासना पुलिस थाना सतलासना जिला मेहसाणा गुजरात,
03. मायासिंह पुत्र कृपालसिंह जाति सरदार (सीकलीगर) उम्र 36 साल पैशा सुअर पकडना निवासी पिठोरी दरवाजा सेवरवाडा वडनगर पुलिस थाना वडनगर जिला मेहसाणा गुजरात
04. सतपालसिंह पुत्र कृपालसिंह जाति सरदार (सीकलीगर) उम्र 30 साल पैशा मजदूरी सुअर पकडना निवासी घस कोर दरवाजा वडनगर पुलिस थाना वडनगर जिला मेहसाणा गुजरात हाल वाव बालाजी सोसायटी सतलासना पुलिस थाना सतलासना जिला मेहसाणा गुजरात
टीम पुलिस थाना कोतवाली सिरोही
1. कैलाशदान निपू थानाधिकारी कोतवाली सिरोही 2. जितेन्द्रसिंह उनिप् कोतवाली
3. सचेन्द्र रतन् सउनि कोतवाली
4. कसनाराम सउनि कोतवाली
5. दिलीपसिंह कानि 173 कोतवाली
6. गणपतलाल कानि 841 कोतवाली
7. सुरेन्द्र कानि 1034 कोतवाली
8. महावीरसिंह कानि 702 कोतवाली
9. पदमपाल चालक कानि 900 कोतवाली
10. संजय कानि 587 कोतवाली
11. कपिलदेव कानि 396 कोतवाली
टीम पुलिस थाना सिरोही सदर –
1. घनश्याम निपु थानाधिकारी सिरोही सदर
2. नरपतसिंह हैड कानि 723 सिरोही सदर
3. भजनलाल कानि 489 सिरोही
टीम पुलिस थाना सरूपगंज-
1. ओमप्रकाश निपु थानाधिकारी सरूपगंज
2. नरेन्द्रसिंह सउनि सरूपगंज
3. बाबुलाल कानि 410 सरूपगंज
4. दिनेश कुमार कानि 807 सरूपगंज
5. बजरंगलाल कानि 1017 पुलिस थाना रोहिडा
टीम पुलिस थाना आबूरोड शहर –
1. हरचंद निपु थानाधिकारी आबूरोड शहर
2. गंभीरलाल हैड कानि 687 आबूरोड शहर
3. ओमप्रकाश कानि 340 आबुरोड शहर
4. हिम्मताराम कानि 165 आबुरोड शहर
5.श्रवण कुमार कानि 598 आबुरोड शहर
टीम पुलिस थाना रिको आबूरोड –
1. लक्ष्मणसिंह निपु थानाधिकारी आबुरोड रिको
2. बाबुलाल सउनि आबूरोड रिको
3. पवनसिंह कानि 266 आबूरोड रिको
4. मेहुल कानि 126 आबुरोड रिको
डीएसटी टीम सिरोहीः-
1. कमलसिंह उनिपु
2. ईश्वरसिंह हैड कानि 525
3. लक्ष्मीलाल कानि 872
4. नारायणलाल कानि 796
5. सुन्दरलाल कानि 544
6. राकेश कुमार कानि चालक
डीसीआरबी टीम सिरोही –
1.भवानीसिंह हैड कानि 758
2.रमेश कानि 773
3. नरेन्द्र कानि
4- सुरेश कानि

