PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-एसीबी में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में ट्रेप हुए रेवदर बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद से शुक्रवार को रेवदर थाने में पूछताछ की। टीम ने उनके किराए के मकान व रेवदर राजकीय सामुदायिक ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय सीज करने के साथ सर्च किया। टीम ने जरूरी दस्तावेज जब्त किए। पूरे दिन कार्रवाई के बाद शाम को टीम पाली के लिए रवाना हुई, जहां शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में बीसीएमओ डॉ. मोहम्मद को पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि रेवदर बीसीएमओ डॉ. मोहम्मद को 50 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में चितौड़गढ एसीबी की टीम ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया था। बीसीएमओ डॉ. मोहम्मद ने क्षेत्र के होम्योपैथिक क्लिनिक पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में क्लिनिक संचालक से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। क्लिनिक संचालक द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाने के बाद निदेशालय ने जांच की। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई की गुरुवार को तय सौदे के अनुसार रिश्वत की राशि लेने बीसीएमओ डॉ. मोहम्मद ने क्लिनिक संचालक को गाड़ी में बैठाकर भटाना गांव की तरफ ले गया। उनके पीछे एसीबी की टीम भी थी। भनक लगने के बाद क्लिनिक संचालक को बीच में उतारकर फरार हो रहा था। एसीबी टीम ने पीछा कर भैरुगढ़ रोड पर भटाना की सरहद से पकड़ा। बाद में रेवदर पुलिस की मदद से बीसीएमओ डॉ. मोहम्मद को रेवदर थाने लाकर टीम ने पूछताछ की।
