PALI SIROHI ONLINE
बाली काकराड़ी ग्राम में ‘बढ़ता राजस्थान, हमारा राजस्थान’ विकास रथ, ग्रामीणों को दी जानकारी
पाली। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 200 विधानसभा क्षेत्रों में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू हुए विकास रथ आज पाली जिले की बाली विधानसभा क्षेत्र के काकराड़ी पहुचा। इन विकास रथों का स्वागत स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत व विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में काकराडी के प्रशासक राजाराम गरासिया, ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार, बेडा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा मय स्टाफ, बजरंग दल टीम के मुकेश गरासिया,हरिलाल गरासिया, अणदाराम महाराज तथा समस्त ग्राम वासी विभिन्न वार्ड पंचों ने विकास रथ के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
ग्राम विकास अधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि यह रथ नगरीय क्षेत्रों के साथ दूरस्थ गांवों तक जाकर राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचा रहे है।
सरपंच राजाराम गरासिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गत दो वर्षों में ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिनकी जानकारी यह रथ आमजन तक पहुंचा रहे हैं। इन रथों पर एक सुझाव पेटिका भी लगाई गई है, जिसमें आम नागरिक ‘विकसित राजस्थान’ के लिए अपने सुझाव डाल रहे है। इन सुझावों को अगले बजट में समाहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से ग्रामीणों को पेंशन, बीमा एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन एवं समस्याओं के समाधान की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है।
पशुपालकों को पशु बीमा योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे ग्रामीणों को सीधा लाभ मिल रहा है तथा उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
बताया कि प्रदेश सरकार ने बीते दो वर्षों में अनेक युवाओं को सरकारी नौकरियाँ प्रदान की हैं तथा विभिन्न गावों में व्यापक विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि सरकार की यह निरंतर कोशिश है कि विकास की योजनाएँ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे ।


