PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
शनिवार को विभिन्न वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में निकाले जाएंगे जागरूकता वाहन रथ
पाली, 19 दिसम्बर। राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पाली जिले की समस्त पांचों विधानसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
जागरूकता विकास रथ कार्यक्रम के तहत शनिवार को पाली विधानसभा सभा क्षेत्र के मण्डिया गांव, पुनायता गांव, मैन मण्डिया रोड़, गांधी नगर चौक, बीपीएल आवास के पास विकास रथ निकाले जाएंगे। इसी प्रकार सुमेरपुर विधानसीाा क्षेत्र के चाणोद, अनोपपुरा, लापोद, बिरामी, ढ़ोला, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के जोजावर, बासोर, बासनी जोजावर, धनला, जाणुन्दा, सोजत विधानसभा क्षेत्र के खारियासोडा, भैसाणा, रेन्दडी, पाचुण्डा खुर्द, खोखरा में विकास रथ निकाले जाएंगे।
बाली विधानसभा क्षेत्र के काकराडी, खेतरली, कूरण, कोयलवाव, नाडिया, उपला, भीमाणा ग्रामों में भी जागरूकता वाहन रथों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। जागरूकता वाहन रथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाकर अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को लाभान्वित करना है।
