PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
पाली वाहन रथों के माध्यम से आमजन को दी गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी*
पाली, 19 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विकास रथ (जागरूकता वाहन रथ) के माध्यम से पाली शहर सहित जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामवार एवं वार्डवार आमजन को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
जागरूकता वाहन रथ में स्थापित एलईडी वॉल के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से योजनाओं की विस्तृत जानकारी का प्रदान की गई। साथ ही वहां मौजूद आमजन को सरकार द्वारा प्रकाशित पोस्टर, फोल्डर, बुकलेट आदि प्रचार सामग्री का वितरण कर विभागीय उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर पाली जिले की सोजत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरायता, बागावास, धाकड़ी, धिनावास एवं खारियासोड़ा में विकास रथ निकाले जाएंगे। इसी प्रकार पाली विधानसभा क्षेत्र के पुराना बस स्टेण्ड चौक, रजत विहार, सुन्दर नगर, इन्द्रा कॉलोनी तथा मिशन स्कूल के पास क्षेत्रों में जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन को योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के पावा, बसंत, धणा, खिमाड़ा एवं कोसलेलाव ग्रामों में, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के गुड़ा सूरसिंह, मलसाबावड़ी, फुलाद, चौकड़िया, भगोड़ा तथा
बाली विधानसभा क्षेत्र के सेवाड़ी, बीजापुर, सैणा, भाटून्द, कुण्डाल एवं गोरिया ग्रामों में आमजन को योजनाओं में पंजीकरण एवं लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जागरूकता वाहन रथ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को सरकार की योजनाओं से जोड़कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाना तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करना रहा।

