PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त की तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी, संदिग्ध कार रोकी
पुलिस के अनुसार, गुरुवार शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाली शहर के सदर थाना पुलिस ने पणिहारी चौराहे के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध कार मौके पर पहुंची, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली।
कार की डिग्गी और सीटों के नीचे छिपा था डोडा-पोस्त
तलाशी के दौरान पुलिस को कार की डिग्गी और सीटों के नीचे छिपाए गए छह कट्टों में कुल 118 किलो 850 ग्राम डोडा-पोस्त मिला। इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने के बाद देर रात तक पुलिस की कार्रवाई चलती रही।
जोधपुर निवासी तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई रूट की जांच
इस मामले में पुलिस ने जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी धीरेन्द्र पुत्र अचलुराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अवैध डोडा-पोस्त कहां से लेकर आया था और किस स्थान पर इसकी सप्लाई करने जा रहा था।
एसपी के नेतृत्व में लगातार चल रहा नशे के खिलाफ अभियान
पुलिस ने बताया कि पाली एसपी आदर्श सिधु के नेतृत्व में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना और तस्करी करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
