PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा में चोरियों का सिलसिला जारी, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पावा गांव में मंदिरों पर चोरों का आतंक, 20 दिन में 7 वारदातें, ग्रामीण पहुंचे थाने, पावा में लगातार मंदिर चोरी से
ग्रामीण आक्रोशित अज्ञात चोर बेखौफ, पुलिस नाकाम, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर अंतिम चेतावनी दी मंगलवार तक खुलासा नहीं तो थाने के बाहर टेंट लगाकर बैठेंगे
सुमेरपुर 19 दिसंबर तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव में बीते कई दिनों से शब्द रात्रि में मंदिरों में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अज्ञात चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सर दर्द बंद कर खुली चुनौती देते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार करीब 18–20 दिनों के भीतर गांव में 7 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में पावा से हिंगोला रोड स्थित चामुंडा माता मंदिर से अज्ञात चोर चांदी का छत्र चोरी कर ले गए।
ग्रामीणों के अनुसार अब तक गांव के करीब 7 मंदिर चोरों के निशाने पर आ चुके हैं। इससे पूर्व सती माता मंदिर, हिंगलाज माता मंदिर, खोजड़ा हनुमानजी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में भी चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस द्वारा रात्रि गश्त किए जाने के बावजूद चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में भय के साए मे आक्रोश फैलता जा रहा है।
लगातार बढ़ती चोरियों और करीब 20 दिनों में एक भी मामले का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी नाराजगी जताई है। जिसको लेकर पावा गांव से ग्रामीणो ने तखतगढ़ थाना पहुंच चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।
कांग्रेस नेता एवं ग्रामीण नेपाल सिंह पावा के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक चोरियों का खुलासा नहीं हुआ तो बुधवार के बाद थाना के बाहर टेंट लगाकर बैठ जाएगे। ग्रामीणों का कहना है कि अब केवल आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई और चोरी की घटनाओं का खुलासा होना चाहिए।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। पूर्व में भी गांव के कई घरों में लाखों रुपये की चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन हर बार पुलिस केवल आश्वासन देकर मामले को टाल देती है।
बाइट 1 नेपाल सिंह पावा ग्रामीण।
बाइट 2 ग्रामीण कांतिलाल गोमतीवाल ब्राह्मण पावा।

