PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड नगर पालिका में अनिल झीगोनिया को अधिशासी अधिकारी (ईओ) नियुक्त किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने ये पदस्थापन आदेश जारी किए।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अनिल कुमार झीगोनिया, जो पहले निदेशालय में एपीओ (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) थे, का पदस्थापन प्रशासनिक कारणों से आबूरोड नगर पालिका के रिक्त अधिशासी अधिकारी पद पर तत्काल प्रभाव से किया गया है।
झीगोनिया को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने नवपदस्थापित स्थान पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करें और इसकी पालना रिपोर्ट विभाग को भेजें। यह आदेश सक्षम स्तर से अनुमोदित है।

