PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रेलवे ने जोधपुर और बीकानेर मंडल पर चल रहे दोहरीकरण
और पुल निर्माण कार्यों के चलते रेल यातायात में बड़ा बदलाव किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, बीकानेर मंडल के चूरू-सादुलपुर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसका सीधा असर जनवरी 2026 में जोधपुर मंडल की ट्रेनों पर पड़ेगा। इसके अलावा, हिसार रूट पर भी आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) निर्माण के कारण दिसंबर में ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी।
जनवरी में बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी माह में दोहरीकरण कार्य के चलते जोधपुर मंडल की कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित रूट के बजाय मेड़ता बाईपास, डेगाना, कुचामन सिटी और फुलेरा होकर संचालित की जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
प्रयागराज और लालगढ़ रूट की ट्रेनें
ट्रेन 20404 (लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस): 22 व 24 जनवरी 2026 (2 ट्रिप)।
रूटः बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा-जयपुर।
ठहरावः मेड़ता बाईपास, डेगाना, कुचामन सिटी और फुलेरा।
ट्रेन 20403 (प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस): 21 व 23 जनवरी 2026 (2 ट्रिप)।
रूटः जयपुर-फुलेरा-मेड़ता बाईपास-बीकानेर।
ठहरावः फुलेरा, कुचामन सिटी, डेगाना और मेड़ता बाईपास।
ट्रेन 12404 (लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस): 21 व 23 जनवरी 20261
रूटः बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा-जयपुर।
ठहरावः मेड़ता बाईपास, डेगाना, कुचामन सिटी और फुलेरा।
ट्रेन 12403 (प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस): 20 व 22 जनवरी 2026 (2 ट्रिप)।
रूटः जयपुर-फुलेरा-मेड़ता बाईपास-बीकानेर।
ठहरावः फुलेरा, कुचामन सिटी, डेगाना और मेड़ता बाईपास।
दिल्ली सराय रोहिल्ला रूट की ट्रेनें
ट्रेन 22421 (दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर): 21 से 24 जनवरी 2026 तक (4 ट्रिप)।
रूट: रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा-डेगाना।
ठहरावः नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा और कुचामन सिटी।
ट्रेन 22422 (जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला): 24 जनवरी 2026 (1 ट्रिप)।
रूट: डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी।
ठहरावः कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना और नारनौल।
हिसार-चूरू के बीच आंशिक रद्दीकरण
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि हिसार-सादुलपुर रेलखंड पर हिसार-चडोद स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 15 ए पर आरयूबी निर्माण किया जा रहा है। इस कारण 23 और 24 दिसंबर को यातायात प्रभावित रहेगा।
गाड़ी संख्या 14891 (जोधपुर-हिसार): 23 दिसंबर 2025 को जोधपुर से रवाना होकर यह ट्रेन केवल चूरू तक जाएगी। चूरू से हिसार के बीच यह रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14892 (हिसार-जोधपुर): 24 दिसंबर 2025 को यह ट्रेन हिसार के बजाय चूरू स्टेशन से जोधपुर के लिए रवाना होगी
