PALI SIROHI ONLINE
सरुपगंज-पिंडवाड़ा तहसील की 4 ग्राम पंचायत की जमीन पर कमलेश मेटा कास्ट कंपनी की ओर से प्रस्तावित खनन परियोजना व माइंस के लिए सरकार ने भूमि आवंटित की है। इसे लेकर रोहिड़ा, वाटेरा, भीमाणा व भारजा के सर्व समाज व देवासी समाज की बैठक कस्बे के देवासी धर्मशाला में की। राष्ट्रीय पशुपालक संघ अध्यक्ष लालजी रायका ने कहा कि जनता देश में सर्वोपरि है। एक माह में परियोजना को रद्द नहीं किया तो चारों पंचायत के ग्रामीण 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी 2026 को सरगा माता मंदिर के निकट फोरलेन हाईवे पर होगा। कार्यक्रम को एनएसयूआई के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भरत सराधना, माउंटआबू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश रेबारी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व दोपहर डेढ़ बजे बजरंग चौराहे पर राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी रायका का स्वागत किया
एक माह में लाइसेंस रद्द करने की मांग
राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी रायका ने कहा कि सरकार ने कमलेश मेटा कास्ट कम्पनी को 3200 बीघा भूमि लीज पर दी है जो नियम विरुद्ध है। सरकार ने एक माह में लाइसेंस रद्द नही किया तो 28 जनवरी से जन आंदोलन किया जाएगा।
खनन से क्षेत्र को भारी नुकसान का दाचा
महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह खनन परियोजना क्षेत्र के लिए विनाशकारी सिद्ध होगी। चारागाह भूमि समाप्त होगी, पशुपालकों की आजीविका पर गहरा हरा संकट आएगा। वक्ताओं ने अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए एकजुट संघर्ष की आवश्यकता पर जोर दिया।
पशुपालकों और किसानों पर पड़ेगा सीधा असर : लाल सिंह रायका ने कहा चारागाह खत्म होने से पशुओं के चारे की समस्या बढ़ेगी, वहीं खनन से निकलने वाली धूल और प्रदूषण से खेती प्रभावित होगी।

