PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र में कांडला राजमार्ग पर माकरोड़ा पुलिया के पास गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार रेवदर निवासी भीखाराम पुत्र ज्ञानाराम जोगी अपनी बाइक पर अनादरा की तरफ से सिरोही आ रहा था। माकरोड़ा पुलिया के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मारी और उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिरोही सदर पुलिस दल-बल सहित मौके पर पहुंचा। पुलिस को युवक के पास एक बिना लॉक वाला मोबाइल मिला, जिसकी मदद से परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर बुलाया गया।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और यातायात व्यवस्था को भी संभाला। बाद में एक निजी वाहन की सहायता से शव को सिरोही सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया।
