PALI SIROHI ONLINE
बीकानेर-शिक्षा विभाग से जुड़े राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में आठवीं और पांचवीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म गुरुवार से ऑनलाइन भरे जाएंगे। 10 जनवरी की रात तक आवेदन किया जा सकता है। राज्य के करीब 24 लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम में हिस्सा लेंगे। ये एग्जाम प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पांचवीं और आठवीं दोनों परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन दिनांक भरे जाएंगे। इसमें प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी संस्कृत स्कूल, मूक बधिर स्कूल, अंध स्कूल व प्राइवेट स्कूल के साथ ही मदरसों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। संस्था प्रधान शाला दर्पण (Exam) पोर्टल के माध्यम से अपने स्कूल के कक्षा 5 एवं 8 के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन प्रारूप व पोर्टल के माध्यम से ही सब्मिट किए जा सकेंगे।इस बार जल्दी होंगे एग्जाम
इस सत्र (2025-2026) में राजस्थान की 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च और अप्रैल 2026 में होने की संभावना है, जिसमें 8वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत और 5वीं बोर्ड परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जा सकती है। जिसकी सटीक डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद है। अधिकृत तौर पर शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से डेट शीट जारी की जाएगी।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
सर्वप्रथम शाला दर्पण पोर्टल के 5th & 8th Exam लिंक को क्लिक करेंगे।
स्कूल लॉगिन के माध्यम से लॉगिन करेंगे।
Exam Activity टैब पर उपलब्ध, आवेदन पत्र (Application) लिंक पर क्लिक करेंगे।
अब विद्यालय के कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों की पोर्टल पर पहले से उपलब्ध सूचना व वास्तविक विद्यालयी अभिलेखों का मिलान करते हुए विद्यार्थी का ऑनलाईन आवेदन पत्र भरेंगे।
कक्षा के सभी विद्यार्थियों के आवेदन एक-एक करके ही भरे जाने हैं।
सभी आवेदनपत्र भरने के पश्चात् Exam Activity टैब के आवेदन स्थिति (Application Status) लिंक पर जावें।
सभी विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाईन सेव / संधारित होने के पश्चात् ही फाइनल लॉक करेंगे।
जब तक आवेदन पत्र पर एप्लीकेशन नम्बर प्रिंट ना हो तब तक आवेदन पत्र को सबमिट नहीं माना जायेगा। आवेदन पत्र का प्रिण्ट लेने से पहले आवेदन पत्र पर एप्लिकेशन नम्बर जनरेट करवाने का अति महत्वपूर्ण चरण पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
हर साल 24 लाख स्टूडेंट्स
राजस्थान में पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा में हर साल करीब चौबीस लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। इसमें दोनों क्लास में लगभग समान संख्या होती है। पांचवीं बोर्ड में कुछ ज्यादा स्टूडेंट्स होते हैं। इस बार भी संख्या इतनी रहने की उम्मीद की जा रही है।
सीबीएसई में नहीं होती बोर्ड परीक्षा
प्रदेश के सीबीएसई स्कूल में पांचवीं व आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा नहीं होती। सिर्फ राजस्थान सरकार से जुड़े सरकारी व प्राइवेट स्कूल में ही ये एग्जाम होते हैं। आमतौर पर सीबीएसई स्कूल की तरफ रुझान को ये भी एक कारण है कि वहां छोटे बच्चों को बोर्ड एग्जाम का तनाव नहीं झेलना पड़ता।
