PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़ में “शहरी समस्या समाधान शिविर आयोजित
तखतगढ 18 दिसंबर (खीमाराम मेवाड) गुरुवार को नगर पालिका तखतगढ़ में “शहरी समस्या समाधान शिविर-2025” राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर में विभिन्न योजनाओं एवं लम्बित कार्यों का निस्तारण किया गया उक्त शिविर वार्ड संख्या 01 से 25 हेतु आयोजित किया गया। स्वच्छता सेवा पखवाडा के तहत् उक्त वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा डी.डी.टी. पाउडर का छिडकाव किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकरण यथा 69ए के तहत् निस्तारित 4 प्रकरण, भू-उपयोग परिवर्तन के 2 प्रकरण निस्तारित, जन्म मृत्यु / विवाह पंजीयन से संबंधित 16 प्रकरण निस्तारित सामाजिक सुरक्षा पेंशन वार्षिक सत्यापित पेंशनर्स 10 प्रकरण निस्तारित किये एवं नगर पालिका तखतगढ़ की ओर से आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत त्वरित कार्रवाही कर शिविर के दौरान श्रीमती उषा देवी पत्नी भैराराम घांची एवं भेराराम पुत्र लच्छीराम वाल्मिकी को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 24 घण्टे के भीतर-भीतर दोनो लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। जिससे लाभार्थियों द्वारा नगर पालिका को शीघ्र ऋण वितरण करने पर सन्तुष्ट हुए एवं लाभार्थियो द्वारा मुख्यमत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया शिविर के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत एवं अधिशाषी अधिकारी मगराज चौधरी, पार्षदगण, एवं समस्त पालिका कार्मिक आदि उपस्थित रहे
