PALI SIROHI ONLINE
बाली। स्काउट गाइड शिविर में सड़क सुरक्षा की जानकारी दी।
नाना,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नाना के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय और तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, सीट पर लगाना, धीमी गति से वाहन चलाना, बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलने की सलाह दी।
सचिव गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नाना गांव के मुख्य बाजार से होकर निचला बाजार तक स्काउट गाइड ने रैली निकाल कर नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर जागरूक किया।
इस अवसर पर सहायक जिला कमिश्नर नाथाराम गरासिया , कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह देवड़ा, भीमाणा पुलिस चौकी प्रभारी हिंर सिंह चौहान, प्रशिक्षक लक्ष्मण कुमार,मनीष देवासी, चतरा राम ,नरेश चंद्र, रता राम मीणा,छोटी मीणा,आकाश पूरी,पृथ्वी राज्य।सिंह,राजकुमार किशन लाल सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
