PALI SIROHI ONLIN
नगराज वैष्णव
रानी थाने में एक ई मित्र संचालक मुकेशपुरी गोस्वामी पुत्र बुधपुरी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।
पीड़ित ने रिपोर्ट में लिखा कि 4 दिसम्बर को एक व्यक्ति जिसने अपना नाम मययम पुत्र सरफुदीन मेव निवासी बिछोर जिला नुहें हरियाणा बताया जो
उसकी दुकान पर आया। और कहा कि आपके अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करता हूं और मुझे नकद रुपए दे दो और जो भी चार्ज है वह काट लेना।
उसने एसडीएफसी बैंक अकाउंट से क्यूआर कोड स्कैन करके 70 हजार रुपए मेरे अकाउंट में डाले और कुछ देर बाद 10 हजार रुपए और डाले। इस पर उसे 80 हजार रुपए रोकड़ दे दिए। लेकिन 6 दिसम्बर 2025 को उसके अकाउंट में 66419 रुपए होल्ड हो गए। बैंक जाकर पता किया तो सामने आया कि 4 दिसम्बर को जिस अकाउंट से रुपए मेरे खाते में ट्रांसफर हुए थे वे साइबर फ्रॉड के थे इसलिए खाता होल्ड किया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।
