PALI SIROHI ONLINE
RCA राजस्थान क्रिकेट द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज के लगातार दूसरे वर्ष सर्वाधिक खिलाड़ियों का चयन
शिवगंज -सिरोही जिले की क्रिकेट प्रतिभाओ को अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को लेकर ओर जिले की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के लिए सुरेश कच्छवाह, नरेन्द्र परिहार उर्फ़ नंदू, जब्बर सिंह बेड़ा व सुमेर सिंह नाडोल ने मिलकर अप्रैल 2024 मे शिवगंज मे मयूर क्रिकेट अकेडमी का शुभारम्भ किया था l
मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज से वर्ष 2024-25 मे राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मे हिम्मत माली और हितेश बोराणा व अंडर-23 मे जयेंन्द्र सिंह, हितेश बोराणा, लकी भाटी, राजकुमार मीणा अंडर-19 मे निखिल मीणा, भरत माली अंडर-16 मे जितेन भाटी, अमित राणा, हनी माली अंडर-14 मे राजवीर अरोड़ा, राजवीर सिंह राव, सार्थिक माली, शान सोनी, दीक्षित गेहलोत, भूमिश सोनी, शुभम चित्तारा सहित कुल 18 खिलाड़ियों का चयन राज्य प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ l
इसी सत्र मे शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अकेडमी से अंडर- 14 वर्ष मे आरव मेवाड़ा, रिभुवन सिंह, राजवीर अरोड़ा, शान सोनी, मोनिश पारेख अंडर -17 मे शुभम चित्तारा अंडर -19 मे राज्यवर्धन सिंह, कुमार मंगल पाण्डेय सहित 8 खिलाड़ियों का चयन हुआ l
राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर- 16 की चैलेंजर की राजस्थान बी टीम मे जितेन भाटी का चयन हुआ l
इस प्रकार अकेडमी से प्रथम वर्ष मे ही कुल 26 प्रतिभाओ ने राज्य स्तर पर सिरोही जिले का प्रतिनिधित्व किया l
वर्ष 2025-26 मे राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मे हिम्मत माली, लकी भाटी, हितेश बोराणा, जयेंन्द्र सिंह अंडर- 23 मे हिम्मत माली, लकी भाटी अंडर-19 मे अमित राणा अंडर-16 मे हनी माली, जितेन भाटी, अभय अहीर, वैभव वैष्णव, विजेंद्र सिंह, शान सोनी अंडर-14 मे सार्थिक माली, शान सोनी, राधव मीणा सहित कुल 17 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ जिसमे जितेन भाटी का लगातार दूसरे वर्ष चैलेंजर प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ l
इसी सत्र मे शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मे अकेडमी से अंडर- 14 मे सार्थिक माली, अनीश मीणा, रिभुवन सिंह अंडर-19 मे वंश राजपुरोहित व अंडर-17 मे जितेन भाटी का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ l
RCA की प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग के अंडर- 19 मे अश्विना मीणा, माही भाटी, पूर्वा वल्ला का भी चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ l जिले प्रतिभाओ को इस तरह आगे बढ़ाने मे मयूर अकेडमी का विशेष योगदान रहा है l
जिले की क्रिकेट प्रतिभाओ का आगे लाने मे मयूर अकेडमी के कोच नरेंद्र परिहार उर्फ़ नंदू, सुरेश कच्छवाह, सुमेर सिंह नाडोल व जब्बर सिंह बेड़ा का विशेष योगदान रहा है l
मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज ने अपने स्थापना ने मात्र दो वर्षो मे जिले की 51 प्रतिभाओ का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता मे करवा कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है l जिले की ग्रमीण व शहरी प्रतिभाओ को क्रिकेट जैसे खेल मे आगे बढ़ाने का कार्य मयूर क्रिकेट अकेडमी द्वारा किया जा रहा है l
बालिकाओं को क्रिकेट मे आगे लाने के लिए अकेडमी द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है l
अकेडमी के दो वर्षो के कार्यकाल की उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ओर पूर्व क्रिकेटर ने बधाई व शुभकामनायें दी l
