PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में बुधवार की देर शाम पूर्व पार्षद को बीच रास्ते रोक कर बदमाशों ने मारपीट की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। घायल पूर्व पार्षद को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- पाली शहर के ग्रीन पार्क निवासी पूर्व पार्षद दिलीप ओड बुधवार देर शाम करीब साढ़े 8 बजे सूरजपोल की तरफ आ रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया।
पूर्व पार्षद कुछ समझ पाते, इससे पहले ही युवकों ने उनके हाथ और पैर पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया और उनकी बाइक लेकर मौके से लोडिया पाल रोड होकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर औद्योगिक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के बाद घायल पूर्व पार्षद को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने co सिटी मदन सिंह, कोतवाल जसवंत सिंह जोधपुर रोड स्थित भटवाड़ा पहुंचे और वहां एकत्रित हुए लोगों को हटाया ताकि शांति बनी रहे।
सूचना पर कांग्रेस नेता महावीर सिंह राजपुरोहित, हकीम भाई, महबूब टी, फकीर मोहम्मद सिंधी, विनोद मोदी, प्रकाश बंजारा, किशोर सोमनानी सहित कई कांग्रेसी नेता और रिश्तेदार बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और घायल की सेहत को लेकर हाल-चाल पूछे। साथ ही पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।
