PALI SIROHI ONLINE
बाली-रघुनाथपीर धूनी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास, ढालोप के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन न्यास के अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान बाली, मुंडारा, सादड़ी, देसूरी, रानी और सुमेरपुर मारवाड़ के मेघवाल समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
न्यास अध्यक्ष मुन्नालाल मेंशन ढारिया ने बताया कि मेले की एक तारीख तय न होने तक मेला आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में दो विभाजन होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। जब तक दोनों पक्ष एकराय नहीं होते और मेले का एक दिन तय नहीं करते, तब तक मेला संभव नहीं होगा।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने समाज के दोनों पक्षों से एक होकर मेले की तारीख तय करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर ही मेले का आयोजन संभव हो पाएगा।
ज्ञापन में बताया कि देवस्थान विभाग ने 1989 में आश्रम ट्रस्ट को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद, समाज के कुछ लोग धूनी के विकास और समाज में एकता में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। वे जिला एवं उपखंड प्रशासन से झूठी शिकायतें कर न्यास और धूनी में अव्यवस्था फैला रहे हैं।
समाज ने 24 अगस्त को एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें हजारों लोगों ने ‘एक ट्रस्ट, एक मेला’ के सिद्धांत का समर्थन किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक धूनी की पोल का उद्घाटन नहीं हो जाता, तब तक मेला बंद रखा जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान, न्याय सचिव श्रीपाल मेघवाल ढालोप प्रशासक सुखलाल, अखिल मेघवाल सेवा संस्थान शाखा बाली के अध्यक्ष डोवाराम करनवा, मेघवाल सेवा समिति (पांच गाँव) बारवा के अध्यक्ष लकमाराम सेवाडी, पूर्व अध्यक्ष नेमाराम शिवतलाव, जीवाराम पालीवाल, जसाराम बाली, मांगीलाल मुंडारा, हँसाराम भाटी, कलाराम भाटी लालराई, पूर्व उप सरपंच मूलाराम बावल लाटाडा, चुन्नीलाल भटनागर भादरास, वालाराम सोलंकी, मांगीलाल आनेवा, छोगाराम पालीवाल, मोतीलाल पूनड़िया, पन्नाराम पूनाड़िया, गुदाराम, पुनाराम, मुंडारा, वजाराम मुंडारा, नवाराम, कालूराम, मोहनलाल, बुद्धाराम, चुन्नीलाल, जोराराम आदरा, हरजीराम, सकाराम बसंत, मोहनराम करनवा, प्रतापराम, गिराली, पोकरराम, वागाराम, कीकाराम, भूराराम सहित समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और सदस्य उपस्थित थे।
