PALI SIROHI ONLINE
पाली-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आचार्य भिक्षु समाधि स्थल के किए दर्शन
पाली, 17 दिसम्बर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने यात्रा कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिरियारी स्थित तेरापंथी विराट महिला मंडल सम्मेलन में भाग लिया तथा आचार्य भिक्षु समाधि स्थल के दर्शन किए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह भूमि केवल भौगोलिक ही नहीं, बल्कि तप और तपस्या की भूमि है। श्रद्धा और विवेक जीवन का मार्गदर्शन करते हैं तथा समाज को कुरीतियों एवं अंधविश्वास से मुक्त करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि नारी अपने संस्कारों से परिवार के साथ-साथ समाज को भी सशक्त बनाती है।
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं समाज को संस्कार, जिम्मेदारी और परंपरा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने महिलाओं से समाज एवं मानवता के कल्याण के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने महिला मंडल का आभार व्यक्त किया तथा सड़क मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिलीप परिहार, भिक्षु चिकित्सालय के निदेशक डॉ. ब्रजराज शर्मा, संस्थान व्यवस्थापक महावीर सिंह, तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याएं, जैन समाज के प्रबुद्धजन एवं पुलिस जाप्ता उपस्थित रहा।
