PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक में अवैध रूप से छुपाकर डोडा पोस्त परिवहन करने के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रक छुपाया करीब साढ़े छह क्विटंल डोडा पोस्त व ट्रक भी जब्त करने की कार्रवाई की।
नाकाबंदी में पकड़ा था ट्रक
SP आदर्श सिधु ने बताया कि मंगलवार देर शाम को पणिहारी चौराहे पर सदर थाने के SHO कपूराराम पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रक को रोका। तलाशी ली तो ट्रक में बनाए गुप्त केबिन में कट्टों के अंदर 6 क्विंटल 600 किलो 450 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला।
इसको लेकर ट्रक चालक को जवाब नहीं दे सका। मामले में झुंझुनूं जिले के मेहरादासी (मंडावा) निवासी 37 साल के सतपाल सिंह पुत्र भान सिंह को गिरफ्तार किया।
मामले की जांच ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी हनुवंतसिंह सिसोदिया को सौंपी गई। इस पूरी कार्रवाई में टीपी नगर थाने के कॉन्स्टेबल रामनिवास और जस्साराम की मुख्य भूमिका रही।



