PALI SIROHI ONLINE
पाली भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा की दिशा निदेशक के अनुसार पाली जिले के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया ओरसा राम गमेती को जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत ओरसाराम गमेती ने डॉ वैलाराम घोघरा का आभारा जताया और राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटू दादा का भी आभार जताया है और ओरसाराम गमेती ने बताया है कि मैं समाज में सच्चे मन से समाज के हितों की आवाज उठाऊंगा और पार्टी का भी पालन करुंगा

