PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में गुंदोज के निकट हाईवे पर मंगलवार दोपहर को घरेलू गैस से भरा एक टैंकर असंतुलित होकर डिवाइडर पर पलट गया। हादसे में टैंकर का अगला हिस्सा भी अलग हो गया। इस हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया। वाहनों की लम्बी कतार सड़क के दोनों तरफ लग गई। मौके पर कम्पनी के प्रतिनिधि को बुलाया गया ताकि सुरक्षित तरीके से गैस से भरे टैंकर को सड़क किनारे किया जा सके। रात नौ बजे तक यहां जाम जैसी स्थिति रही। वाहनों की लम्बी कतार लगने से लोग परेशान नजर आए। बताया जा रहा है कि हादसे के चलते चार-पांच घंटे से जाम जैसी स्थिति बनी हुई है।
मामले में गुंदोज चौकी प्रभारी समुंदरसिंह ने कहा कि मौके पर कम्पनी के प्रतिनिधि को बुलाया गया है। ताकि गैस के टैंकर को सही सलामत सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया जा सके। इस हादसे में टैंकर का ड्राइवर भी घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल ले जाया गया।


