PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क पर ग्राम कोड़ी के पास बुजुर्ग व्यक्ति से कानों की सोने की मुरकियां लूटने की वारदात का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई दोनों सोने की मुरकियां और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार बरामद की है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।
घटना का विवरण
थानाधिकारी सीआई राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 9 दिसंबर को प्रार्थी थानाराम पुत्र सोनाजी मेघवाल, निवासी कोड़ी, ने थाना भीनमाल में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, वह सुबह करीब 8 बजे अपने घर से खेत जाने के लिए पैदल भीनमाल-रानीवाड़ा सड़क से गुजर रहा था। जैसे ही वह गौशाला के पास पहुंचा, रानीवाड़ा की ओर से आई एक सफेद स्विफ्ट कार ने उसे रोक लिया।
कार में सवार युवकों ने बलपूर्वक उसके कानों में पहनी सोने की मुरकियां तोड़कर छीन लीं और उसे धक्का देकर सड़क पर पटक दिया। इस हमले में बुजुर्ग घायल हो गया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
विशेष पुलिस टीमों का गठन और जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी भीनमाल शंकरलाल मंसूरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। मौके पर एफएसएल टीम को भेजकर साक्ष्य संकलित किए गए। इसके बाद तकनीकी सहायता, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
गुजरात से आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस टीमों ने 14 दिसंबर को गुजरात के बनासकांठा जिले के वासण गांव से संदिग्ध स्विफ्ट कार सहित पांच युवकों को दस्तयाब किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ग्राम कोड़ी में बुजुर्ग से सोने की मुरकियां लूटने की वारदात स्वीकार कर ली। इसके बाद उन्हें बापर्दा गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर दोनों सोने की मुरकियां और बिना नंबर की स्विफ्ट कार बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण कुमार पुत्र उदाराम माली निवासी मेडा पुरोहितान थाना बागोड़ा, सुरेश कुमार पुत्र हेमाराम विश्नोई निवासी बारूडी थाना गुड़ामालानी, चंदन सिंह पुत्र मोड़सिंह राजपूत निवासी भालीखाल थाना गुड़ामालानी, मनोज कुमार पुत्र बुधाराम निवासी आलपुरा थाना गुड़ामालानी और जसाराम उर्फ जसराज पुत्र भैराराम निवासी चकगुड़ा आलपुरा थाना गुड़ामालानी शामिल हैं।
जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और गुड़ामालानी क्षेत्र में उनकी नियमित आवाजाही रहती है। वे जीरा व्यापारियों से नकदी लूटने की योजना बनाकर रैकी कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात को विफल कर दिया। आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, नकबजनी और मादक पदार्थ तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगे का अनुसंधान जारी है।
