PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में नाले में गिरने से 62 साल के प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। लोगों ने बाबूलाल को बाहर निकाला तो वे बेसुध थे। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
मामला शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के रूप रजत विहार के पास का है। बताया जा रहा है, जिस नाले में वे गिरे वो नगर परिषद का बरसाती नाला है, जो काफी समय से खुला था।
प्लॉट देखने गए थे, लौटते वक्त नाले में गिरे
शहर के टीपी नगर थाने के एसएचओ हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि मृतक बाबूलाल चौधरी नया गांव रोड स्थित सूर्या कॉलोनी में रहते थे। रूप रजत विहार में उनका प्लॉट है।
सोमवार को वे दोपहर डेढ़ बजे अपने घर से रूप रजत विहार स्थित प्लॉट पर निकले थे। उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाइक नाले में गिरी हुई है।
इस पर एएसआई राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक प्रॉपर्टी डीलर बाबूलाल को बाहर निकाल चुके थे। उनकी बाइक नाले में पड़ी थी।
