PALI SIROHI ONLINE
बाली-मोरी बेड़ा से कांबेश्वर मार्ग बना हादसों का रास्ता, जर्जर सड़क से राहगीर श्रद्धालु परेशान
मोरी बेड़ा स्टेशन से कांबेश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है। बीते कई महीनों से इस मार्ग पर चलना राहगीरों, श्रद्धालुओं और वाहन चालकों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं रहा है। सड़क पर जगह-जगह गहरे खड्डे हो चुके हैं, कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है।
अंडरब्रिज के समीप नुकीले पत्थर बाहर निकल आए हैं, जो कई फीट तक फैले हुए हैं। ऐसे में इस मार्ग पर दोपहिया व चारपहिया वाहनों का संचालन बेहद जोखिम भरा हो गया है। आए दिन वाहनों के टायर पंचर हो रहे हैं और कभी भी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।
रिक्शा चालक सुरेन्द्र सिंह मोरी ने बताया कि उन्हें व्यापार के सिलसिले में कांबेश्वर महादेव मंदिर की ओर आना-जाना पड़ता है, लेकिन इस सड़क पर सफर करना मानो हादसों को न्योता देना है। जर्जर सड़क, गहरे गड्ढे और उखड़े पत्थरों के कारण हर यात्रा जान जोखिम में डालने जैसी हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

