PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में सदर बाजार में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात हुई है। मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे चोरों ने शटर और ताले तोड़कर दुकान में सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार सोनी की दुकान में यह घटना हुई। पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज में एक कार से 3 नकाबपोश लोग उतरते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पहले चैनल गेट का ताला तोड़ा, फिर शटर ऊंचा कर गेट के ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश किया।
20 मिनट में की चोरी
चोरों ने लगभग 20 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। वे सोने और चांदी के जेवर बैग में भरकर ले गए। इस दौरान एक नकाबपोश युवक हाथ में डंडा या सरिया लिए दुकान के बाहर चौकसी करता नजर आया। जाने से पहले चोरों ने दुकान में रखी कुर्सियों को काउंटर पर फेंक दिया।
सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए
नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सुबह दुकान का सामान बिखरा हुआ देखकर मालिक को सूचना दी। दुकान मालिक कमलेश कुमार सोनी ने मौके पर पहुंचकर सामान बिखरा हुआ और जेवर गायब पाए। उन्होंने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना अधिकारी सहित पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना शुरू किया। पुलिस सदर बाजार के सभी कैमरों को खंगाल रही है और चोरों की तलाश जारी है। घटना से करीब आधे घंटे पहले पुलिस की गाड़ी बाजार से गश्त करते हुए निकली थी।
