PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह
ANTF की एक ही दिन मे दो बड़ी कारवाईयां ।
लगभग एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, ब्रेजा गाडी जब्त, 03 मुलजिम दस्तयाब ।
25,000 हजार के ईनामी अपराधी फैलीराम मीना को दबोचा।
एटीएस महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, श्री दिनेश एम.एन. के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के बाद एक प्रभावी कड़ी के रूप में लगातार एएनटीएफ व एटीएस की टीमों द्वारा अलग-अलग जगह कार्यवाही करते हुए प्रथम कार्यवाही मे पुलिस उपायुक्त पूर्व, आयुक्तालय, जयपुर द्वारा 25,000 रूपये का ईनामी बदमाश फैलीराम मीना पुत्र श्री जगदीश मीना जाति मीना उम्र 35 साल निवासी घाटा पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पुर्व को जयपुर-दौसा हाईवे से दस्तयाब किया तथा द्वितीय कार्यवाही मे जोधपुर मे लगभग एक क्विंटल डोडा पोस्त, एक ब्रेजा गाड़ी जब्त, व तीन मुलजिमो को किया दस्तयाब।
प्रथम कार्यवाही :- 25,000 हजार रूपये का ईनामी फैलीराम मीना
अपराधी की पृष्ठ भूमि –
अपराधी फैलीराम मीणा ने दसवी कक्षा तक पढ़ाई की दसवी में फेल फैलीराम ने मजदुरी की ठानी।
अवैध खनन का कार्य करने लगा उसके साथ ड्राईवरिंग का कार्य भी करने लगा।
शातिर इतना कि व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से अवैध खनन पर कार्यवाही करने वाली टीम की सूचना लीक कर अपने व अपने साथियो को बचाता।
ड्राईवरिंग में इतना कुशल था कि अवैध खनन कारोबारियों ने अपने काम में सम्मिलित कर पुलिस व अन्य माईनिग विभाग पर नजर रखने का कार्य सौपा।
अपराधी फैलीराम को अल्प समयावधि में अधिक जिम्मेदारी मिलने पर और अधिक फेल गया तथा माईनिंग विभाग की टीम के साथ मारपीट कर उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त करने पर प्रकरण पंजीबद्व हुये।
अपराधी फैलीराम व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से अवैध खनन का अवैध धन्धा चलाता था।
वर्ष 2024 में 02 व वर्ष 2025 के 01 प्ररकरण कुल 03 प्रकरण दर्ज होने के पश्चात फैलीराम दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर हुआ।
अपराधी फैलीराम अवैध खनन का कार्य करता था तथा अपने क्षेत्र मे भू-माफिया के रूप मे जाना जाता था।
पकड़े जाने की पटकथा
अपराधी फैलीराम की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त पूर्व, आयुक्तालय, जयपुर द्वारा 25,000 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गई।
एएनटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली की अपराधी फैलीराम सवाई माधोपुर से दिल्ली तक ट्रक में अमरूद की सप्लाई करता हैं तथा कभी कभार अपने गांव भी आता हैं लेकिन कुछ घण्टे रूकने के पश्चात वापस निकल जाता हैं।
एटीएस व एएनटीएफ की टीमों ने लगातार निगरानी बनाये रखी तब आसूचना मिली की अपराधी फैलीराम दिल्ली से घर आ रहा है तथा होटल पर बैठा है तब एटीएस व एएनटीएफ की टीमों ने जयपुर-दौसा हाईवे से दबोचा।
द्वितीय कार्यवाहीः- अवैध डोडा पोस्त बरामद
मध्यप्रदेश से अवैध डोडा पोस्त होने वाले थे जोधपुर मे सप्लाई :-
एएनटीएफ की जोधपुर टीम को मिली आसुचना के अनुसार अवैध डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से लेकर जोधपुर मे सप्लाई होने थे।
एएनटीएफ की आसूचना के अनुसार अवैध डोडा पोस्त उदयपुर के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाले थे।
सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ ने अपना जाल बिछाया और गाड़ी की तलाश शुरू की ।
इस तरह बिछाया जालः-
एएनटीएफ की टीम टोल नाके पर सादा वस्त्रो मे पता लगाने की कोशिश की एएनटीएफ की दुसरी टीम ठण्डी रातों मे सड़को पर घुमती हुई गाड़ी जब्त करने हेतु इन्तजार करती रही।
शातिर बदमाशो की गाड़ी टोल नाको पर नही आकर कच्चे रास्तो से निकलती दिखाई दी।
एएनटीएफ की टीम ने गाड़ी का 50 किलोमीटर पिछा किया इस दौरान तस्करो ने अपने वाहन से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की पर सफलता नही मिली।
तस्कर अपने ठिकानो पर पुलिस नही ले जाना चाहते थे इस कारण बचते हुये गाड़ी होटल पर खड़ी कर नीचे उतरने लगे तभी एएनटीएफ टीम ने अपराधियो को घेरा देकर धर दबोचा।
दस हजार रूपये के लालच बहनोई और साला पांच हजार रूपये के लालच मे फंसा :-
पकड़े गये आरोपियों मे कपिल और धर्मपाल आपस मे साला बहनोई है दोनो 9 वीं कक्षा फैल है, एक गांव मे टैक्ट्रर चलाकर मजदुरी करता है तो दुसरा अभी-अभी गाड़ी चलाना सिखा था।
आरोपी कपिल ने बताया कि वह गांव मे टैक्ट्रर चलाता है, जिसे दस हजार रूपये पगार मिलती है।
मुख्य सप्लायर से एक गाड़ी पार करवाने के दस हजार रूपये लेना बताया इसी तरह महीने मे जितनी गाड़िया पार करवाकर मारवाड़ तक पहुंचायेगा उसी हिसाब से पैसे मिलते रहेगे।
साले कपिल ने अपने बहनोई धर्मपाल को भी साथ रखने की बात कही मुख्य सप्लायर ने प्रत्येक बार मे पांच हजार रूपये देने का वादा किया।
दोनो साला बहनोई पैसो के लालच मे आकर अवैध कार्य करने लगे जबकि परिवार की हालत ऐसी जिनका गुजारा भी बड़ी मुश्किल से होता है।
अन्य तस्करो से अलग प्लानिंग :-
पकडे गये तस्करों ने अलग तरीके से माल पहुंचाना तय किया।
▶ अन्य तस्करों की तरह न काले शीशे न अधिक माल।
अपनी गाड़ी में अन्य तस्कर 4-5 क्विटल डोडा पोस्त लेकर आते जबकि इन्होनें लगभग एक क्विटल डोडा पोस्त लाना तय किया कम माल होने के कारण कट्टो को गाड़ी की डिग्गी मे भरा गया जिससे गाडी की पहचान न हो सके डोडा पोस्त के कट्टो के उपर काला कपड़ा बिछा दिया जिससे पहचान न हो सके।
गिरफ्तार मुलजिमो के नाम :-
- कपिल पुत्र रूघनाथराम जाति कीर (केवर) उम्र 22 साल निवासी सुखेडा पुलिस चौकी के पास पुलिस थाना पिपलोदा जिला रतलाम (मध्यप्रदेश)
- धर्मपाल पुत्र प्यार चन्द जाति कीर (केवर) उम्र 24 साल निवासी वार्ड संख्या 10 मैन बस स्टैण्ड के पास उगरान पीएस जीरन जिला नीमच (मध्यप्रदेश)
- विकास पुत्र सोहनलाल जाति विश्नोई उम्र 23 निवासी कूड खोखरिया पीएस कापरड़ा जिला जोधपुर
कार्यवाही टीम का विवरण :-
प्रथम कार्यवाही मे एटीएस व एएनटीएफ टीम मुख्यालय जयपुर
द्वितीय कार्यवाही में एएनटीएफ चौकी जोधपुर ग्रामीण, उदयपुर व पुलिस थाना मथानियां आयुक्तालय जोधपुर की विशेष भूमिका रही है।
शाबाशी :-
श्री विकास कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, एटीएस, एएनटीएफ राजस्थान, जयपुर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में शामिल समस्त टीमों को विशेष कार्यक्रम के दौरान एनएनटीफ मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।
अपील :-
महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार द्वारा बताया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे एएनटीफ नियंत्रण कक्ष नम्बर 0141-2502877 एवं वाट्सएप नंबर 9001999070 पर सूचना दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्णरूप से ख्याल रखा जाएगा।

