PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/यूसुफ मेमन
सिरोही-नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर पोक्सो बलात्कार के प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा प्रकरण नाबालिग के अपहरण का होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिशिघ्र अपहृता को दस्तयाब करने हेतू निर्देशित करने पर किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में ओमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा अथक प्रयास कर प्रकरण में 13 वर्षीय नाबालिग अपहृता को दस्तयाब कर प्रकरण में दौराने अनुसंधान धारा 87.64 (1).64 (2) (एम), 65 (1) बीएनएस व 3/4. 5 (एल)/6 पोक्सो एक्ट जोडी जाकर प्रकरण में वांछित अभियुक्त धनाराम गमेती भील निवासी खादरा फली भुला को मुखबीरान की सहायता से दस्तयाब किया जाकर बाद पुछताछ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः प्रार्थिया ने रिपोर्ट पेश कर प्रकरण दर्ज कराया कि मेरी नाबालिग पुत्री दिनांक 01.12.2025 को समय करीब दोपहर 12 बजे के आसपास मेरे कुंए से घर पर जरूरी काम का कहकर गयी जो देर शाम तक वापस कुंए पर नहीं आयी तो हमने मेरी पुत्री की गाँव व आस-पडौस रिश्तेदारों के वहां काफी तलाश की पर आज दिन तक मेरी पुत्री का कोई पता नहीं चला हैं वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 291 दिनांक 07.12.2025 धारा 137 (2) बीएनएस व 84 जेजे एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः धनाराम पुत्र जैताराम जाति गमेती भील उम्र 22 साल निवासी खादरा फली भुला पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1. ओमप्रकाश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
2. मुकेश कुमार हैडकानि नंबर 680 पुलिस थाना सरूपगंज।
3. तेजाराम कानि नंबर 464 पलिस थाना सरूपगंज।
4. गेनाराम कानि नंबर 1013 पुलिस थाना सरूपगंज। (विशेष भूमिका)
5. फतेहदान कानि नंबर 465 पुलिस थाना सरूपगंज।
6. सुष्मिता महिला कानि नंबर 1090 पुलिस थाना सरूपगंज
