PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़ में आज से 7 दिवसीय विशाल सम्पुर्ण शारीरिक स्वास्थय जाँच शिविर हुआ का शुभारंभ
तखतगढ 15 दिसम्बर (खीमाराम मेवाडा) सोमवार से तखतगढ़ कस्बे के स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के पास निजी बस स्टैंड परिसर एवं गांधी मूर्ति के सामने दांतों के अस्पताल में
लॉयन्स क्लब शिवगंज-सुमेरपुर, व्यापार संघ एवम व्यापार उद्योग मण्डल-तखतगढ़ के सयुक्त सहयोग से एवं विश्व स्तरीय जी.डी. प्रिवेन्टिव केयर लेब जयपुर द्वारा 7 दिवसीय
विशाल सम्पुर्ण शारीरिक स्वास्थय जाँच शिविर का शुभारंभ हो गया है। उक्त तस्वीर में 7500/- रुपये किमत की जाँचे मात्र 1650/- रुपये में लॉयन्स क्लब द्वारा एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। इस शिविर में विश्व स्तरीय जी.डी. प्रिवेन्टिव केयर लेब जयपुर द्वारा रक्त की विभिन्न जाँच कर शरीर में भविष्य में आने वाली बिमारियों का पूर्वनुमान किया जायेगा । मात्र ब्लड सेम्पल से पूरे शरीर की सामान्य एवं विशेष जाँच हेतु भुखे पेट आये पैकेज में करीब 70 प्रकार की जाँच सम्मिलित हैं। इस शिविर में विशेषकर अगर कोई व तक पहुंचने में और समर्थक है तो उनके घर से सेम्पल लेने की सुविधा उपलब्ध हैं कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं
शिविर सोमवार से अगले सोमवार यानी 22.12.2025 तक समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक यथावत जारी रहेगा शिविर शुभारंभ अवसर पर श्री व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूपमल सुथार व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष चंपालाल कुमावत रमेश राठौड़ डॉक्टर सोहन राज रेनुआ लायंस क्लब शिवगंज सुमेरपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे
