PALI SIROHI ONLINE
बाली ब्लाक के पेंशनर उप शाखा,बाली को सदस्यो की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष वरदा राम चौधरी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।
जिसमे पेंशनर भवन पर चर्चा के अलावा डी.एस.नकारा साहब की जन्म जंयति17 दिसम्बर बुधवार को मनाने पर बातचीत हुई। बैठक पेंशन से संबंधित विभिन्न समस्याओ पर भी बात हुई।
जिसे अध्यक्ष ने शीघ्र दूर करने का भरोसा दिलाया। बैठक मे संरक्षक सुलेमान टांक, जयनारायण वैष्णव, मोतीलाल गहलोत, चुन्नी लाल मोबारसा, लखमा राम परमार, मोहम्मद अयूब जई व रतन सिंह बेडा ने अपने विचार रखे।
बैठक मे मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा,सचिव अशोक कुमार वछैटा,उपाध्यक्ष हीरा राम रावलिया,मूल चंद भाटी,भेरु सिंह सोलंकी,मूला राम चौधरी,ईश्वर सिंह चौहान, उदय सिंह, हनुमान सिंह पवांर, तुलसा राम, कीका राम,छैल सिंह, थान सिंह, मोहब्बत सिंह, जीवन सिंह, भंवर लाल विश्वकर्मा, लक्षमी नारायण, नटवर लाल, भंवर भारती व काफी संख्या मे पेंशनर उपस्थित रहे। माह दिसम्बर मे जन्म दिन वाले सदस्यो श्री सुलेमान टांक, सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा,अशोक कुमार वछैटा व हनुमान सिंह पवांर का माला पहनाकर बहुमान किया गया।
अंत मे अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यो का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन मूल सिंह राजपुरोहित ने किया ।
बाली ब्लाक पेंशनर उप शाखा सदस्यो की बैठक आयोजित
