PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड शहर पुलिस ने गांजा तस्करी के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रवीण चार महीने से फरार चल रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आबूरोड शहर थानाधिकारी हरचंद देवासी के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रवीण को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, यह मामला 14 अगस्त 2025 का है। उस दिन रोहिड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कमांडर जीप से 10 किलो 45 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। इस दौरान चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान, 18 अगस्त 2025 को कोटड़ा, उदयपुर से दिनेश और धरमाराम नामक दो अन्य वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि प्रवीण ने अहमदाबाद में गांजे की सप्लाई की थी। तभी से प्रवीण घटना के बाद से फरार चल रहा था।
आबूरोड शहर पुलिस प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। वह अपनी पहचान छिपाकर चार महीने से इधर-उधर छिपता फिर रहा था। पुलिस टीम ने मुखबिरों और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए प्रवीण पुत्र सनाजी, निवासी साबरमती सेंट्रल जेल के सामने, मद्रासी की चाली, केशवनगर, अहमदाबाद को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में प्रवीण की गिरफ्तारी से पहले छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
