PALI SIROHI ONLINE
फालना कॉलेज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद राणावत पूर्व विधायक अमृत परमार निवास स्थान बाली पहुंचे जहां पूर्व विधायक से शिष्टाचार वार्ता हुई एवं वीर दुर्गादास राठौड़ की बाली में प्रतिमा स्थापित करने की परिवार की अनुमोदना की।तत्पश्चात पूर्व विधायक एवं नरेंद्र परमार ने राणावत का माला दुपट्टा एवं शाल से बहुमान किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की । वरकाना विद्यालय सचिव भरत परमार का भी माला दुपट्टा से बहुमान किया।

