PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
नेशनल हाईवे 325 के पावटा सर्कल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से सीसीटीवी कैमरा पोल क्षतिग्रस्त
तखतगढ़ 14 दिसम्बर(खीमाराम मेवाडा) बट रात्रि को नेशनल हाईवे 325 के जालौर रोड स्थित पावटा सर्किल पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे सब्जियों से भरे एक अज्ञात वाहन ने हाईवे डिवाइडर पर खड़े सीसीटीवी कैमरा पोल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पोल पूरी तरह नीचे गिर क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे के दौरान पोल पर लगे पुलिस थाना के सीसीटीवी कैमरे भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना मे अज्ञात वाहन चालक के बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल के पास एक नंदी महाराज भी खड़े थे। जिनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। जो संभवत नंदी महाराज को बचाने के चक्कर में वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पोल से टकरा गया। मौके पर सब्जियों से भरा वाहन होने की सूचना मिल रही हैं। कि सड़क पर चारों ओर सब्जियां बिखरी हुई नजर आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेकर अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी हुई है

