PALI SIROHI ONLINE
बांगड़ महाविद्यालय में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान
पाली, 13 दिसम्बर। राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य महेन्द्र सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम संशोधन तथा मतदान जागरूकता से संबंधित रंगीन चार्ट एवं पोस्टरों का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जागरूक मतदाता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय ईएलसी प्रभारी अमराराम, मतदाता साक्षरता क्लब के नोडल प्रभारी लक्ष्मण पटेल एवं श्रवणसिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।
