PALI SIROHI ONLINE
जल उपभोक्ताओं को राहत, जल शुल्क जमा कराने की तिथि बढ़ी
पाली, 13 दिसम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व उपखण्ड पाली के अधीनस्थ समस्त जल उपभोक्ताओं के माह सितम्बर-अक्टूबर 2025 के जल शुल्क विपत्र जारी किए जा चुके हैं। उक्त विपत्रों के चेक द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि पूर्व में 10 दिसम्बर तथा नकद भुगतान की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2025 निर्धारित थी।
उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब चेक द्वारा भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 दिसम्बर 2025 तथा नकद भुगतान की अंतिम तिथि 24 दिसम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है।
