PALI SIROHI ONLINE
पाली-औषधि नियंत्रण विभाग की ओर से पाली जिले में 6 मेडिकल स्टोर की जांच की गई। एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया गया। वहीं 5 मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 5-5 दिन के लिए निरस्त किया गया है। इस अवधि में दुकान नहीं खोल पाएंगे।
औषधि नियंत्रक भरत गोस्वामी ने पाली शहर के नया बस स्टेंड स्थित भाटी मेडिकल स्टोर द्वारा एमटीसी किट बिना डॉक्टर पर्ची के बेचने के वायरल वीडियो व शिकायत पर कार्रवाई की।
औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमार सुथार व माधवसिंह को सूखी खांसी में काम आने कोडीन सीरप कॉम्टस टी की 5 बोतलें बिना पर्ची के बेची मिली। टेंटाडॉल 100 टैबलेट का 34 टैबलेट, जॉयक्लेव 625 की 200 टैबलेट और प्लेनेकॉफ न्यू सिरप की 4 बोतल बेचने का विवरण मिला। इसे लेकर फर्म से जवाब मांगा तो फर्म द्वारा कोई ठोस जवाब नहीं दिया।
डीआई ने दुकान में कैमरे जांच की बात कहीं तो कैमरे बंद होने की जानकारी दी। इस पर शॉप का लाइसेंस निरस्त किया गया।
5 मेडिकल शॉप का लाइसेंस 5-5 दिन के लिए निलंबित 1. इसी तरह न्यू राजस्थान मेडिकल एंड जनरल स्टोर, बडेरावास, खेरवा औषधि नियंत्रण अधिकारी ने 30 अक्टूबर को निरीक्षण किया था। दुकानदार सेल बुक संधारित नहीं करने, एच-1 रजिस्टर अपडेट नहीं मिला।
2. मैसर्स हरिओम फार्मेसी, वीडी नगर, पाली की जांच में औषधि नियंत्रण अधिकारी ने 6 नवंबर को निरीक्षण किया। दुकान पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही नहीं मिला। दुकानदार द्वारा बिना इनकी परमिशन के दवाएं बेची जा रही थी। सेल बुल पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के साइन तक नहीं मिले।
3. भवानी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, खेरवा में औषधि नियंत्रण अधिकारी ने 30 अक्टूबर को निरीक्षण किया। दुकान पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिला। सेल बुक व एच-1 रजिस्टर भी संधारित नहीं किया था।
4. मैसर्स पालीवाल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, लांबिया में औषधि नियंत्रण अधिकारी ने 30 अक्टूबर को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। दुकान पर सेल बुक व एच-1 रजिस्टर संधारित नहीं होना पाया।
रॉयल केमिस्ट, रोहट का औषधि नियंत्रण अधिकारी ने 28 अक्टूबर को मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दुकान में सेल बुक व एच-1 रजिस्टर दोनों संधारित नहीं पाया। इस पर पांचों मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 5-5 दिन के लिए निलंबित किया। इस अवधि में यह शॉप नहीं खुलेगी।
