PALI SIROHI ONLINE
नाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शांति भंग के आरोप में अलग- अलग जगहों से 9 आरोपी गिरफ्तार
पाली जिले के बाली उपखण्ड के नाना थाना पुलिस ने क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर शांति भंग करने के आरोप में कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पाली जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू, बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा, सुमेरपूर डीएसपी जितेंद सिंह के निर्देशन में नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी की इस दौरान पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा के चलते 9 युवको को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस ने दिनेश पुत्र चोपाराम निवासी सुमेरपूर, मांगाराम पुत्र करमाराम गरासिया निवासी बेकरिया, देवाराम पुत्र अणदाराम गरासिया , कानाराम मीना निवासी मालनु, रेखाराम पुत्र मानाराम पिंडवाड़ा, रमेश पुत्र लच्छाराम, रेशमाराम पुत्र भीमाराम , कालाराम पुत्र दानाराम, व अमृतलाल पुत्र खुमाराम को शांति भंग करते गिरफ्तार किया गया
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखना उनकी प्राथमिकता है। हुड़दंग मचाने वाले या कानून हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

