PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबू रोड शहर के तलेटी क्षेत्र में एक युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना सदर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया- देहरादून निवासी संतोष रानी पत्नी रवि कुमार ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि पिछले पांच वर्षों से वह अपनी बेटी गुंजन सचदेवा के साथ योगी नगर ओपीपी मन मोहिनी वन, मुखरी माता मंदिर के पास रह रही थी।
संतोष रानी ने बताया कि रात का भोजन करने के बाद वे दोनों अपने-अपने कमरों में सोने चले गए थे। सुबह जब उन्होंने अपने दैनिक कार्य निपटाने के बाद बेटी गुंजन को उठाने का प्रयास किया, तो हॉल से देखा कि गुंजन पंखे से फंदे पर लटकी हुई थी।
उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया और बाद में गुंजन को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
