PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 11 दिसंबर की रात करीब 1 बजे की है। एक तेज रफ्तार बाइक ने राहगीर को टक्कर मार दी।
नरपत सिंह परमार निवासी आमथला ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता भूर सिंह, महेंद्र प्रजापत, मोतीलाल प्रजापत और अन्य लोग पैदल घूम रहे थे। जब वे तपोवन के पास राम भाई की दुकान के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनके पिता को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक लापरवाही और तेज गति से वाहन चला रहा था। टक्कर लगने से भूर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पृथ्वीराज सिंह गोहिल और देवेंद्र सिंह ने फोन पर दी। सूचना मिलने पर अन्य लोगों और पुलिस की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा घायल भूर सिंह को सरकारी अस्पताल आबू रोड ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

