PALI SIROHI ONLINE
रानी वकील मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव ललीत दवे ने जिता
नगराज वैष्णव
रानी वकील मंडल बार मंडल के अध्यक्ष पद ललीत दवे दो वोट से विजय घोषित किये गये ! इस अवसर पर वकिल मंडल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष ललीत दवे को फूल मालाओ से लाद दिया , मिठाई खिलाकर तथा ढोल नगाड़ों तथा थाली से जोरदार स्वागत किया , कई वकिल झूम के नाचे पुरे वकील मंडल मे चुनाव के विजेता रहे।
अध्यक्ष ललीत दवे , उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित , सचिव राजेश सोलंकी , कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी, पुस्तकालय अध्यक्ष तबसुम मकरानी सभी का माला से स्वागत किया गया ! वरिष्ठ वकील गणेशाराम चौधरी , राजेन्द्र गौतम , सुभाष सिंह राजपुरोहित, मंयक अरोडा , निलम शर्मा कई वकील रहे उपस्थित !



