PALI SIROHI ONLINE
पाली-सेवार्थ समर्पित वेलफेयर फाउंडेशन ने आगामी 15 फरवरी को सोजत सिटी में अपने द्वितीय विवाह महोत्सव और प्रथम सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह करेगा। इस अवसर पर गुरुवार को समारोह का पोस्टर विमोचन किया। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष घेवर सिसरवादा ने बताया कि 21 अनाथ व दिव्यांग गरीब बच्चियों का विवाह कार्यक्रम होगा। आयोजन महामंडलेश्वर ओम महाराज व संतों के पावन सान्निध्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में सेवा का संकल्प की ओर से मेधावी छात्रों का सम्मान, युवा शिक्षा, रोजगार समारोह का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रोत्साहित करना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
फाउंडेशन द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। फाउंडेशन की ओर से नशा मुक्त सोजत बनाने के लिए पांच गांव चंडावल, गुड़ा बच्छराज, सांडिया, खोखरा, और सोजत सिटी में जागरूकता पदयात्रा भी करेगा। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य मेहराराम राणावत, पुरुषोत्तम राम, प्रदीप परिहार, राजेन्द्रसिंह अजीतपुरा, किरण पनुसा और मालाराम गोयल आदि रहे।
पाली-21 अनाथ और दिव्यांग बच्चियों का विवाह 15 फरवरी को आयोजित होगा
