PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया | पुलिस थाना पालड़ी एम क्षेत्र फोरलेन किनारे होटल परिसर में ट्रक में सो रहे ड्राइवर का मोबाइल फोन व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस थाना पालड़ी एम एएसआई उदाराम विश्नोई ने बताया कि 7 नवंबर को हनुमान होटल के परिसर में खड़े ट्रक के कैबिन में चालक व खलासी सो रहे थे।
जेब से नकदी व मोबाइल फोन चुराकर ले जाने के मामले में आरोपी श्रवण पुत्र अमृत लाल भील सिरोही को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेसी किया। प्रकरण में घटना के समय पूर्व में तीन आरोपियों किशन भील, तुलसी नाथ व ललित हीरागर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार सहित टीम का सहयोग रहा।
