PALI SIROHI ONLINE
पाली- इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन शुक्रवार को भगत की कोठी स्टेशन से रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 09084 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल का चार ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन 12,19,26 दिसंबर और 2 जनवरी को हर शुक्रवार सुबह 11.30 बजे भगत की कोठी से चलेगी और अगलेदिन सुबह 4.20 बजे पहुंचेगी। मदार-पालनपुर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 12 दिसंबर को भगत की कोठी से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09083 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी एसी स्पेशल 17,24 और 31 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल से हर बुधवार रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहराव
लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली स्टेशनों पर रहेगा। ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 4 थर्ड एसी इकोनॉमी, 1 पावर कार और 1 गार्ड कोच शामिल रहेगा।
