PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर शहर में बुधवार को दिनदहाड़े एक घर से करीब 11 लाख रुपए नकद और आठ तोले से अधिक सोने के गहने चोरी हो गए। यह घटना चौधरी धर्मशाला के पास हुई, जब परिवार के सदस्य किसी निजी कार्य से बाहर गए हुए थे।
पीड़ित प्रतापराम खत्री ने बताया कि अगले महीने घर में शादी थी, जिसके लिए नकदी और गहने घर पर ही सुरक्षित रखे गए थे। चोरों ने अलमारियों और कमरों को खंगालकर सारा कीमती सामान चुरा लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही समस्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू सहित कई व्यापारी मौके पर पहुंचे। अध्यक्ष पुरोहित ने शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
स्थानीय लोगों ने भी दिनदहाड़े हो रही इन चोरी की घटनाओं को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और इसे तत्काल मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
