PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही कॉलेज की एनसीसी की दो छात्राओं ने एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (एएनओ) भगवानाराम बिश्नोई पर गलत तरीके से स्पर्श करने, छेड़छाड़ करने और बिना किसी कारण छात्राओं को बार-बार अपने घर बुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में दोनों छात्राओं ने महिला थाने में अलग-अलग मामले दर्ज कराए हैं।
छात्राओं ने अपनी परेशानी पहले कॉलेज में एनसीसी की एक महिला अधिकारी को बताई। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी। परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया।
शिकायत दर्ज कराने के लिए दोनों छात्राएं और महिला अधिकारी कल रोहिड़ा थाने पहुंचे थे। हालांकि, उन्हें रात भर थाने में बैठाए रखने के बावजूद मामला दर्ज नहीं किया गया।
इसके बाद आज कॉलेज की एनसीसी महिला अधिकारी, पीड़ित छात्राओं के परिजन और छात्राएं सिरोही मुख्यालय पहुंचीं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर अपनी गुहार लगाई। एसपी के हस्तक्षेप के बाद महिला थाने में दोनों मामले दर्ज किए गए।
