PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली रसद विभाग ने करवाई करते हुए हाईवे पर एक होटल के पीछे अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थ स्टोर करने का मामला पकड़ा। मौके से 26 ड्रमों में 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला। इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जब्त करने की करवाई की और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। ट्रक और पेट्रोलिंग पदार्थ सदर थाना पुलिस ने जब्त किया
26 ड्रमों में 4375 लीटर पेट्रोलियम
जिला रसद अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को पुलिस के जरिए सूचना मिली कि नेशनल हाईवे एनएच-62 पर रामासिया गांव के निकट सुखसागर होटल पर पेट्रोलियम, केमिकल का बड़ी मात्रा में अवैध भण्डारण होने की सूचना पर प्रवर्तन अधिकारी कमल कुमार पंवार एवं जितेन्द्र सिंह आशिया को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
जहां एक ट्रक में 16 ड्रम मिले, जिसमें 13 भरे हुए थे। होटल के पीछे बाड़े में 13 ड्रम पड़े थे। इस तरह 26 ड्रमों में करीब 4375 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ मिला। मौके पर भवानी सिंह, धर्मेंद्रसिंह मिले। जिन्होंने आवश्यक विधिक दस्तावेज, बिल वाउचर मांगे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। होटल का संचालन भोमसिंह द्वारा करना बताया।
केमिकल जब्त कर सदर थाना पुलिस के हवाले किया। मौके से 14 सैम्पल कंटेनरों में एल्यूमीनियम बॉक्स में सील करके एफएसएल जांच के लिए भेजा। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
